फिलिप द्वितीय, एलिज़ाबेथ एवं इंग्लैंड का प्रभुत्व

फिलिप द्वितीय, एलिज़ाबेथ एवं इंग्लैंड का प्रभुत्व

1554 में स्पेन के फिलिप-II ने इंग्लैंड की मैरी ट्यूडर से विवाह कर लिया किंतु वह इंग्लैंड में कभी लोकप्रिय नहीं हो पाया था। एलिजाबेथ के सत्ता में आने के बाद (1558 ईस्वी) से स्पेन में उसका प्रभाव कम हो गया था। जब एलिजाबेथ ने फिलिप के विवाह प्रस्तावों को ठुकरा दिया तो फिलिप ने इंग्लैंड की रानी के विरुद्ध विद्रोह उकसाने की चेष्टा की और कैथोलिक मेरिक्विन ऑफ स्कॉट ऐसे कई षड्यंत्र का केंद्र बनी। एलिज़ाबेथ द्वारा 1587 ईस्वी में मैरी को फांसी दिलवाने पर फिलिप ने सैनिक हस्तक्षेप करने की चेष्टा भी की किंतु स्पेन के विशाल जहाजो का बेडा, आरमेडा 1588 ईस्वी में इंग्लैंड द्वारा पराजित और नष्ट कर दिया गया।

फ्लिप द्वितीय, एलिज़ाबेथ एवं इंग्लैंड का प्रभुत्व
स्पेन के फिलिप-II

स्पेन के ऊपर इंग्लैंड का प्रभुत्व

इस प्रकार फिलिप इंग्लैंड पर अपना प्रभाव स्थापित करने में पूरी तरह से असफल रहा और साथ ही स्पेन के व्यापारिक प्रभुत्व को इंग्लैंड ने प्राप्त कर लिया। स्पेन के निरंकुश राजतंत्र से नीदरलैंड का संबंध विच्छेद उस प्रक्रिया का प्रारंभ था जो 16वी शताब्दी में निरंतर चलती रही।

स्थानीय एवं जाति विशेषताओं के कारण परस्पर भिन्न होते हुए भी मुख्यत: यह सभी एक निरंकुश वैयक्तिक शासक एवं उसके द्वारा धार्मिक और राजनीतिक दिशा निर्देश के विचार के विरुद्ध किए गए विद्रोह थे। यूरोप में कई स्थानों पर एक जैसा विकास हो रहा था। राजा एवं राजकुमारों की सर्वोच्च सत्ता के बीच निजी संपत्ति के स्वामी कुलीन वर्ग एवं धनी नागरिक थे। वे सभी राजाओं द्वारा विदेशी युद्धों के लिए लगाए जाने वाले कर से स्वयं को बचाए रखना चाहते थे।

यद्यपि यूरोप के सभी देशों में उन्हें विरोध की इतनी खुली सुविधाएं नहीं मिल सकी कि वे संगठित होकर विरोध कर सकें। नीदरलैंड और इंग्लैंड, दो स्थानों में आर्थिक स्थितियों एवं परंपराओं ने निरंकुश राजतंत्र एवं व्यक्तिगत संपत्ति के विरोध को खुले संघर्ष का रूप प्रदान किया।

यह आर्टिकल आधिकारिक स्त्रोत जैसे प्रमाणित पुस्तके, विशेषज्ञ नोट्स आदि से बनाया गया है। निश्चित रूप से यह सिविल सेवा परीक्षाओ और अन्य परीक्षाओ के लिए उपयोगी है।

ankita mehra

About the Author

Ankita is a German scholar, Civil Services exam’s keen aspirant and loves to write. Users can follow Ankita on Instagram

ankita mehra instagram

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *