feeling low blood pressure

गर्मी के मौसम में ब्लड प्रेशर क्यों कम हो जाता है ?

गर्मियों में हमें बहुत पसीना आता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। अगर कोई कम पानी पी रहा है, तो उसे डिहाइड्रेशन हो जाता है और खून में नमक की कमी हो जाती है परिणामस्वरूप ब्लड प्रेशर कम हो सकता है

वैसे तो ब्लड प्रेशर कम होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गर्मियों में यह आम बात हो जाती है। आमतौर पर ब्लड प्रेशर डिहाइड्रेशन और कम नमक की समस्या से जुड़ा होता है।

ankita mehra

Follow the Author

Ankita is a German scholar and loves to write. Users can follow Ankita on Instagram ankita mehra instagram