Skip to content

BugNews

Gk & Current Affairs for Exams

  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजव्यवस्था
  • अर्थशास्त्र
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • महत्वपूर्ण
    • Privacy Policy
    • about us
    • contact us
    • terms and conditions
क्या मुझे आई.ए.एस (IAS) की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना चाहिए ?

क्या मुझे आई.ए.एस (IAS) की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना चाहिए ?

Posted on January 7, 2023January 9, 2023 By exmbug No Comments on क्या मुझे आई.ए.एस (IAS) की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना चाहिए ?
महत्वपूर्ण

आई.ए.एस (IAS) की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना एक बैहतर विकल्प हो सकता है। दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केंद्रीय स्तर पर सिविल सेवाओ परीक्षाओ के लिए कई कोचिंग मिल जाती है। अधिकतर कोचिंग डा. मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र में झुरमुट (ghetto) की तरह इकठ्ठी है। बहुत सारी कोचिंग होने की वजह से आई.ए.एस (IAS) का सपना देखने वाले युवाओ को भ्रम भी हो सकता है की कौनसी कोचिंग में जाये या कोनसी कोचिंग में न जाये।

जिनमे से बड़े नाम की कोचिंग संस्थाए जैसे दृष्टि, विज़न (Vision), निर्माण, ALS, वाजीराम और रवि, चाणक्य, खान स्टडीज आदि है। बड़े नाम होने के कारण इन कोचिंग में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है और फीस भी बहुत ज्यादा वसूली जाती है। छोटी कोचिंग में गुणवत्ता की कमी हो सकती है। ऐसे में दिल्ली जाना बेहद फायदेमंद या रिस्की हो सकता है यदि आप सही कोचिंग नहीं चुनते है।

मुखर्जी नगर में कोचिंग के झुरमुट जिससे बिल्डिंग भी नहीं दिख रही है, क्या मुझे आई.ए.एस (IAS) की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना चाहिए ?, Should I go to Delhi for IAS coaching?
मुखर्जी नगर में कोचिंग के झुरमुट जिससे बिल्डिंग भी नहीं दिख रही है

आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जाने के फायदे दिल्ली जाने के फायदे

आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जाने के फायदे बहुत है। दिल्ली में बहुत ज्यादा विकल्प मिल जाते है। विद्यार्थी इन विकल्पों का बहुत फायदा ले सकते है यदि सही ढंग से आप इन विकल्पों का फायदा उठाये। बेहतर कोचिंग और गुणवत्ता भी मिल जाती है और तो और नोट्स की कोई कमी नहीं है। यहाँ हर दुकान पर आपको हर तरह के नोट्स मिल जायेंगे। स्टूडेंट्स को रहने के लिए किराये पर रूम भी मिल जाते है और चूँकि दिल्ली देश की राजधानी के कारण हर प्रकार के परिवहन से जुडी हुई है इसलिए देश के कही का निवासी को यहाँ से सीधे ट्रैन, बस या हवाई जहाज का टिकट मिल जाता है।

आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जाने के नुकसान

आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जाने के फायदे दिल्ली जाने के कई नुकसान भी हैं। आई.ए.एस (IAS) बनने का सपना देखने वालों में सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। अगर आप अपने दोस्त की सलाह पर दिल्ली आकर या यूट्यूब पर विकासदिव्य कीर्ति सर या अन्य के मोटिवेशनल वीडियो देखकर तैयारी करना चाहते हैं तो पहले कुछ बातें जान लें।

मुखर्जी नगर में दुकानों पर बिक रहे नोट्स  , Should I go to Delhi for IAS coaching?
मुखर्जी नगर में दुकानों पर बिक रहे नोट्स

दिल्ली एक काफी महंगा शहर है। दिल्ली में कोचिंग करने और वहां रूम लेकर तैयारी करने में काफी खर्च करना पड़ता है। अधिकतर विद्यार्थियों का UPSC का एग्जाम एक बार में नहीं निकल पाता है इसलिए विद्यार्थियों को दिल्ली में लगातार तैयारी के लिए बार बार रुकने की आवश्यकता महसूस होती है। फिर भी अगर देखा जाये तो अमूमन मुखर्जी नगर में सिंगल रूम ₹8000 से ₹25000 तक मिलते है जो की एक मध्यम परिवार के युवा के लिए काफी महंगा है। इससे भी ज्यादा महंगा राजेंद्र नगर है जहाँ ज्यादातर अंग्रेजी माधयम के स्टूडेंट्स रहंते है।

मुखर्जी नगर के एक रूम की छत से
मुखर्जी नगर के एक रूम की छत से
मेरा रूम जो अभी 8000 रुपए से ज्यादा का है
मेरा रूम जो अभी 8000 रुपए से ज्यादा का है

मुखर्जी नगर के आगे गाँधी विहार और नेहरू विहार है जोकि अपेक्षाकृत सस्ते है लेकिन मेरे अनुभव से न्यूनतम किराया ₹6000 से कही भी कम नहीं है। इसके बाद खाने का खर्च, टेस्ट सीरीज का खर्चा, बुक्स और मैगजीन का खर्चा आदि भी शामिल करना होगा।

कई विद्यार्थी चाय, सिगरेट और अन्य आकर्षणों पर भी अपना सारा दिन लगा देते है जिससे तैयारी का मूल समय कम हो जाता है। चाय की दुकानों पर स्टूडेंट्स की भीड़ प्राय ऐसे देखने को मिलती है जैसे कोई मेला लगा हो। इसके साथ साथ दिल्ली में कई विकल्पों की उपस्थिति के कारण अधिकतर अभ्यार्थी भटक जाते है। वे अपने दोस्तों के कहने पर या कोचिंग के सेमिनार आदि से प्रभावित होकर गलत कोचिंग जॉइन कर लेते है।

लगभग सभी कोचिंग बहुत ज्यादा नोट्स देने, क्लास में लिखवाने और चकाचोंध पर ज्यादा ध्यान देती है। बड़े बड़े बैनर और सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की बिलबोर्ड्स पर लगी तस्वीरें नए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत आकर्षक होती है। लेकिन वास्तविकता में देखा जाये तो यह कभी-कभी भ्रम होता है।

आई.ए.एस (IAS) या अन्य सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है की स्टूडेंट को बड़ी कोचिंग में तैयारी करवाई जाये। इनमे से कई कोचिंग ऐसी है जहाँ के टीचर्स का कभी भी प्रीलिम्स भी पास नहीं हो पाया है और वो कोचिंग चला रहे है। अतः अगर आप दिल्ली में है तो कोचिंग ध्यान से चुने।

मेरा मानना है की आई.ए.एस (IAS) की तैयारी के लिए कोचिंग की तभी आवश्यकता होती है जब या तो आपका मूल ज्ञान धरातल पर हो या आप जॉब में हो या आप भिन्न विषय की तैयारी कर रहे हो, जो आपने कभी नहीं पढ़ा हो।

दिल्ली में कम गुणवत्ता की कई कोचिंग कभी कभी अच्छे विद्यार्थियों को या तो राजनीतिक प्रवक्ता बना देती है या केवल नोट्स इकठ्ठे करने वाला या एक तरफा विचारधारा की समर्थक बना देती है जो की सिविल सेवाओं और भावी तैयारी के लिए घातक हो सकती है क्योकि एक अच्छे सिविल सर्वेंट को सभी दिशाओ में सभी के लिए संविधान के दायरे में रहा कर सोचना पड़ता है।

आजकल चाय की दुकानों पर संविधान और दर्शन से ज्यादा धर्म, राजनीति पर बाते हो रही है जो की यह दर्शाता है की कई कोचिंग कम गुणवत्ता से स्टूडेंट्स को पढ़ा रही है। क्योंकि अधिकतर कोचिंग व्यवसाय के तौर पर चलायी जा रही है न की गुणवत्ता के लिए।

हाँ, यह सही है की कई कोचिंग वाकई में बहुत अच्छी भी है। तैयारी में सीधी और सटीक रणनीति समयबद्ध रूप से अगर क्रियान्वित होतो आई.ए.एस (IAS) एग्जाम आसान है। बेसिक बुक्स, दी हिन्दू पेपर और कुछ स्टैण्डर्ड मैगज़ीन तैयारी के लिए काफी है।

मेरी नज़र में आई.ए.एस (IAS) की तैयारी के लिए हमेशा दिल्ली जाने की जरुरत नहीं है लेकिन फिर भी अपने प्लान बनाया है तो केवल 2 वर्षो तक ही दिल्ली रहकर तैयारी करे। इसके बाद कही और जाकर या घर से भी तैयारी कर सकते है।


manish janardhan iit mbm

About the Author

Manish love to write for people and he is a Civil Servant. Users can follow Manish on Instagram ankita mehra instagram

bahadur shah jafar

1857 की क्रांति में बहादुर शाह जफर को क्यों चुना गया?

29 मार्च, 1857 बैरकपुर छावनी में मंगल पांडेय द्वारा विद्रोह शुरू हुआ और 8 अप्रैल,…

Read More
winter solicite

क्या होता है शीतकालीन संक्रांति [Winter solstice]

21 या 22 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति (Winter solstice) होती है। उत्तरी…

Read More
पुर्तगालियों का आगमन: व्यापार और नीतियां [UPSC GS]

पुर्तगालियों का आगमन: व्यापार और नीतियां [UPSC GS]

औपनिवेशिक भारत की शुरुआत यूरोपीय देशों के महत्वाकांक्षा से शुरू होता है। इस समय सबसे…

Read More
गांधार मूर्तिकला शैली (Gandhara Sculpture Style)

गांधार मूर्तिकला शैली (Gandhara Sculpture Style)

गांधार शैली और उससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य (Gandhara style and its important facts)
Read More
नासा का सनराइज मिशन [Sunrise mission] [UPSC GK]

नासा का सनराइज मिशन [Sunrise mission] [UPSC GK]

30 मार्च, 2020 को नासा ने सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट सनराइज मिशन (Sunrise mission)…

Read More
why Caspian sea is a sea or lake ?

कैस्पियन सागर समुद्र और झील दोनों क्यों है?

कैस्पियन सागर (Caspian Sea) पांच देशो के तटों को जोड़ता है या सीमाओं से लगता…

Read More
Tags: Should I go to Delhi for IAS coaching? आई.ए.एस (IAS) कोचिंग दिल्ली मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर

Post navigation

❮ Previous Post: मुजफ्फरपुर बमकांड : खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी
Next Post: विश्व इतिहास के बड़े साम्राज्य (Big Dynasty in World History) ❯

You may also like

फैराडे 1856 में रॉयल इंस्टीट्यूशन में क्रिसमस व्याख्यान देते हुए
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
माइकल फैराडे का जीवन और आविष्कार
October 25, 2022

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2022 BugNews.

Theme: Oceanly News by ScriptsTown